झारखंड वार्ता न्यूज
Garhwa Loksabha Election 2024 Voting Live: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए आज गढ़वा जिला के सभी बूथों पर तय समय अनुसार सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ जिसकी समाप्ति शाम 5 बजे हुई। मतदान को लेकर मतदाताओं मे भारी उत्साह दिखा। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जमकर वोटिंग हुई। गढ़वा में 62.74 और भवनाथपुर में 62.11 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई।

100 वर्षीय वृद्ध मतदाता रामसरीख पाण्डेय ने मसूरिया कला बूथ संख्या 270 पर पहुंच किया मतदान



5:00 PM तक कुल मतदान प्रतिशत
• गढ़वा (80) – 62.74 %
• भवनाथपुर (81) – 62.11 %
कुल – 62.43%

4:13 PM – पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने अपने मतदान केंद्र पर पहुंच मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने आमजनों से अपील किया कि आप भी अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

3:40 PM – वृद्ध, दिव्यांग एवं युवा मतदाता पूरे उत्साह के साथ कर रहे हैं मतदान। मतदान केंद्रों पर अब तक लगी है लंबी कतार।



3 : 00 PM – हल्की बारिश के बाद मझिआंव के प्रोजेक्ट राधा कृष्ण गर्ल हाई स्कूल बूथ पर वोटरों में भारी उत्साह





3:00 PM तक कुल मतदान प्रतिशत
• गढ़वा (80) – 55.82 %
• भवनाथपुर (81) – 56.59 %
कुल – 56.21%

2:00 PM – घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बिजका,हेसातु, पर्रो, शिन्जो, जोंहीखाड़, मदगड़ी में सुरक्षित माहौल में लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं के द्वारा भारी उत्साह के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मतदान किया जा रहा है।



मेराल और चिनिया प्रखंड में बीडी राम का जोरदार विरोध
1:00 PM तक कुल मतदान प्रतिशत
गढ़वा (80) – 40.65 %
भवनाथपुर (81) – 44.57 %
कुल – 42.61%

12:18 PM – गढ़वा 80 एवं भवनाथपुर 81 विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मतदान करने वाले युवा वोटर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सभी मतदाताओं को गुलाब भेंट कर स्वागत किया गया।



मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अपनी धर्मपत्नी एवं बच्चे सहित कल्याणपुर के बूथ संख्या 207 पर मतदान किया
11:45 AM – राजकीय कन्या मध्य विद्यालय (गढ़वा) बूथ नंबर 134, 135


11.09 AM – वेब कास्टिंग के माध्यम से गढ़वा जिला के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर जिला प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।


11.00 AM तक कुल मतदान प्रतिशत
• गढ़वा (80) – 26.31 %• भवनाथपुर (81) – 28.20 %

10.30 AM – लोकतंत्र के इस महापर्व में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता बढ़ चढ़कर पूरे उत्साह के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच कर रहे मतदान।






10:20 AM – लोकसभा आम चुनाव 2024 के चौथे चरण के तहत गढ़वा 80 एवं भवनाथपुर 81 विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मतदान करने वाले वोटर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

10:00 AM – गढ़वा 80 एवं भवनाथपुर 81 के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का उत्साह देखते को बन रहा है। कतारबद्ध एवं शांतिपूर्ण तरीके से लोग मतदान कर रहे हैं।


इस बूथ पर 2 घंटे तक हुआ वोट बहिष्कार, अधिकारियों के समझाने के बाद मतदान शुरू
सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत
• गढ़वा (80) – 10.9%
• भवनाथपुर (81) – 12.07%
उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने मताधिकार का किया प्रयोग
8.00 AM – जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर एवं उप विकास आयुक्त ने अपने मतदान केंद्र पर पहुंच मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने आमजनों से अपील किया कि आप भी अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।



7.00 AM – लोकतंत्र के इस महापर्व में दिव्यांग मतदाता और आमजन बढ़ चढ़कर पूरे उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर गुलाब का फूल देकर इनका स्वागत किया गया।


