ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

गिरिडीह: पीएम मोदी मंगलवार (14 मई) को गिरिडीह के बिरनी आ रहे हैं। जहां वो कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में सभा करेंगे। पीएम कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को साधने के साथ गिरिडीह और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले 11 मई को चतरा में उनकी सभा हुई थी। वहीं 3-4 मई को भी प्रधानमंत्री ने झारखंड में प्रचार किया था। पीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

यह जनसभा गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशम अरवाड़ मैदान में आयोजित की गई है। भाजपा नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग व्याकुल हैं। बताया कि सभा में लाखों की भीड़ जुटेगी। पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के लिए पांच आईपीएस, 30 डीएसपी, 50 इंस्पेक्टर, 300 सब इंस्पेक्टर, 1400 जवानों को तैनात किया गया है।