---Advertisement---

उषा मार्टिन कंपनी के पिछवाड़े गोली लगने से दो की मौत! मामला रहस्यमय, कंपनी प्रबंधन बोली

On: May 15, 2024 7:45 AM
---Advertisement---

सरायकेला खरसावां :गम्हरिया थाना अंतर्गत उषा मार्टिन कंपनी के पिछवाड़े शौच करने गए दो व्यक्तियों की कथित रूप से कंपनी के गार्ड द्वारा चलाई गई गोली लगने से मौत का मामला रहस्यमय बन गया है। आरोप है कि रोज की तरह शौच करने गए लोगों पर गार्ड ने गोली चलाई। जिसमें दो लोगों की मौत की खबर है। जिसके बाद स्थानीय बस्ती वासियों ने जमकर हंगामा किया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को लेकर एमजीएम पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।टाटा स्टील ने अधिकारिक बयान जारी किया है. इस बयान में चौंकाने वाली जानकारी दी गयी है. कंपनी की ओर से जारी किये गये बयान में बताया गया है कि मंगलवार की शाम कराब 3.30 बजे से 4 बजे के बीच टाटा स्टील गम्हरिया के फ्लाइएश डम्प यार्ड में अपुष्ट घटना की जानकारी कम्पनी के सुरक्षा विभाग को मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने एक व्यक्ति को मृत अवस्था में पाया. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
बताया जा रहा है कि प्रत्यक्षदर्शी 12 वर्षीय एक बच्चे के सामने उसके पिता को गोली मार देने का मामला बताया जा रहा है. बच्चे का कहना है कि उनके बस्ती में शौचालय नहीं है. इसलिए सभी उषा मार्टिन कंपनी के पीछे रेलवे लाइन में ही शौच करने जाते हैं.दोपहर को लगभग 2 बजे गोविंद कालिंदी और एक अन्य ने जिसे बताया जा रहा है कि वह कंपनी का ही कर्मी है दोनों शौच करने गए थे, जबकि गोविंदा का पुत्र दूर खड़ा था. इसी बीच कंपनी के गार्ड के द्वारा गोली चला दी गई जो दोनों को जा लगी. इसके बाद बच्चे ने घर जाकर परिजनों को सूचना दी. वहां से बस्तीवासी घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. उसके बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल लाया गया।
बहरहाल समाचार लिखे जाने तक यह नहीं पता चल पाया है कि अगर प्रत्येक दिन जब बस्ती वासी शौचालय करने रेलवे लाइन की ओर जाते हैं तो आज गार्ड ने गोली क्यों चलाई. इसे लेकर स्थानीय पुलिस जांच में जुटी हुई है.
पहले यह चर्चा थी कि कंपनी के भीतर चोर घुसे और लोडर चलाने वाले ड्राइवर को चोरी रोकने के लिए मार डाला था. इसके बाद जब चोर भाग रहे थे, तब सुरक्षाकर्मियों की गोली से एक की मौत हो गयी. परिजनों ने भी आरोप यहीं लगाया, लेकिन कंपनी ने गोली लगने की बात को गलत करार दिया है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

लद्दाख हिंसा पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बोला हमला, सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को बताया अलोकतांत्रिक

मंईयां सम्मान योजना: दुर्गा पूजा पर झारखंड की महिलाओं को मिला तोहफा, सरकार ने खाते में भेजे पैसे

एशिया कप का खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिखाई दरियादिली, सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को देंगे अपनी पूरी मैच फीस

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में षष्टी मानव सेवा को समर्पित,रक्तदान शिविर

शहीद भगत सिंह जयंती के अवसर पर शहीद भगत सिंह चौक राहे में साम्राज्यवाद विरोधी दिवस मनाया गया, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पूतला फूंका

अमेरिका: प्रार्थना सभा के दौरान चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी और आगजनी, 4 की मौत- 8 घायल; हमलावर ढेर