जमशेदपुर : पिछले दिनों बागबेड़ा और उलीडीह थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग के मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है।इन मामलों में पुलिस ने कुल 7लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद हुए हैं।
इसका खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल की ओर से बुधवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया गया।
मोनू पर फायरिंग के मामले में बागबेड़ा रोड नंबर एक का नीरज दुबे, एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा का ब्रजेश कुमार पांडेय, साकची सांदा रोड का मो. चांद और उलीडीह शंकोसाई रोड नंबर 5 का डेविड टोप्पो शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार और गोली भी बरामद किया है।सभी के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
वहीं दूसरी ओर उलीडीह में 4 अप्रैल को उमेश पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय पर हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने उलीडीह डिमना बस्ती जयशिव अपार्टमेंट का अभिमन्यू सिंह उर्फ सिंटू सिंह, उलीडीह शंकोसाई रोड नंबर 5 का डेविड टोप्पो को गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर उलीडीह लक्ष्मणनगर से सुनिल रजक को साकची से बाद में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार सभी आरोपियों को पुलिस टीम ने कोलकाता के लोकनाथ अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है सभी एक जगह पर जमा होकर अपराध की योजना बना रहे थे। इसके पहले ही पुलिस ने सभी को दबोच लिया।
आरोपियों के पास से पुलिस ने रिपीटर रेगुलर बंदूक एक, देशी मेड पिस्टल 4, देशी कट्टा एक, रिपीटर बंदूक की गोली 45 पीस, 7.65 बोर की गोली 44 पीस, .315 बोर की गोली 10 पीस के अलावा बाइक, स्कूटी और 7 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।