नगर उंटारी व सगमा के बीडीओ पर फिर लगे गंभीर आरोप,बोले- जांच के नाम पर जिलाधिकारी की टीम किया खानापूर्ति : रामचंद्र केसरी

On: July 29, 2023 1:28 PM

---Advertisement---
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):– जिले के सगमा प्रखंड के बीडीओ सत्यम कुमार व नगर उंटारी प्रखंड के बीडीओ श्रवण राम द्वारा भारी भष्ट्राचार, लूट व दोनों के क्रिया कलाप बराबर उजागर होते रहता है.उक्त दोनों बीडीओ द्वारा जनता के साथ किये गये अभद्र व्यवहार, भारी भष्ट्राचार आदि के अनेकों दास्तान है.इसके बाद भी कुछ अधिकारी इन दोनों को बचाना चाहते हैं. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामचन्द्र केशरी ने शनिवार को चेचरिया स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेसवार्ता में कही.उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के पत्र संख्या 492 दिनांक 17 अप्रैल 2023 व पत्र संख्या 555 दिनांक 16 मई 2023 द्वारा अलग अलग गठित जांच टीम के बाद भी स्थल जांच नही हुआ,जबकि ये दोनों बीडीओ जिन जिन प्रखंडों में पहले थे। वहां वहां के जिलाधिकारियों ने निलंबित कर कार्रवाई किया.उन्होंने कहा कि सगमा प्रखंड में 22 और 30 अप्रैल की घटना को देखा जा सकता है.
उन्होंने कहा कि सगमा प्रखंड मुख्यालय में अधिकारियों द्वारा कहा जाता है कि कुछ हुआ ही नही है,लेकिन उसी तिथि को घटना के बाद आंदोलन क्यो हुआ?थाना प्रभारी वहां जाकर मांग पत्र क्यों लिये. बीडीओ वहाँ से क्यो भागे.बीडीओ का कार्यालय एक सप्ताह तक क्यों बन्द रहा.उन्होंने कहा कि नगर उंटारी बीडीओ के बारे में भारी भष्ट्राचार से सम्बंधित जिला से गठित जांच टीम द्वारा जांच नही किया गया.
अधिकारी बचाते रहे.जबकि इस प्रखंड से पहले यही बीडीओ चतरा जिला के कुंदा प्रखंड में कार्यरत होने के बाद इनके द्वारा जो भरष्टाचार किया गया उसमे चतरा जिलाधिकारी ने निलंबित कर कार्रवाई किया था.उन्होंने कहा कि मैं जिलाधिकारी से मांग करता हूँ कि जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में गठित जांच दल के आलोक में सभी शिकायतकर्ताओं को जांच के पूर्व सूचना देकर उच्च स्तरीय जांच कराया जाय.साथ ही मुकेश कुमार यादव और कलावती देवी आदि 4 व्यक्ति,ग्राम घघरी से सगमा प्रमुख व बीडीओ द्वारा उक्त चारो लाभुकों से शेड देने के नाम पर 52 हजार रुपये लिया गया तथा ग्राम चैनपुर व घघरी के चौदह ग्रामीणों का आवेदन पर भी जांच कर कार्रवाई किया जाय.प्रेसवार्ता में मथुरा पासवान,अश्विनी कुमार,सोबराती खां, राम कुमार कुशवाहा व उपेन्द्र कुशवाहा उपस्थित थे.