रुडसेट संस्थान सिल्ली में 32 दिवसीय कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन इंटरप्राइज प्रमोशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

---Advertisement---
दिनेश बनर्जी
सिल्ली:- श्री धर्मस्थला मंजूनाथेश्वर शिक्षण ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा संचालित रूडसेट संस्थान सिल्ली में 32 दिवसीय कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन एंटरप्राइज प्रमोशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन समारोह दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि श्री प्रमोद कुमार जिला प्रबंधक उद्यमिता विकास रांची, दीपक कुमार जिला प्रबंधक वित्तीय समावेश रांची, प्रेम कुमार ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर सिल्ली के द्वारा किया गाया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के विभिन प्रखंड से आए 29 जीआरपी महिलाओं ने भाग लिया। अतिथि प्रमोद कुमार ने यह संदेश दिया की आप सभी लोग प्रशिक्षण के बाद अपने क्षेत्र में मेहनत और इमानदारी से अपना अपना कार्य करे और आत्मविश्वास कार्य करे जिस से दीदी लोगो को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो। वित्तीय समावेश जिला प्रबंधक दीपक कुमार ने कहा कि प्रत्येक महिला समिति के दीदी को लखपति दीदी बनाना है और अपने स्वरोजगार को और आगे बढ़ाना है और दूसरो को भी रोजगार देना है और आने वाले भविष्य में आप सभी को एक सफल उद्यमी बनना है। रुडसेट संस्थान के निदेशक संजीत कुमार ने कहा की आज के समय में सरकार की बहुत सारी योजनाएं चल रही है जिसके बारे में गांव की महिलाओं को मालूम नही है आप सभी को यह प्रशिक्षण इसलिए दिया जा रहा है की प्रशिक्षण के बाद गांव में सरकार की सभी योजनाओं की बारे जानकारी देकर लोगो को जागरूक करना है । रुडसेट संस्थान में 64 प्रकार के प्रशिक्षण निशुल्क दिए जाते हैं जैसे :- टू व्हीलर मैकेनिक , महिला वस्त्र निर्माण , ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट, सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉलेशन, इलेक्ट्रीशियन, बकरी पालन कृषि उद्यमी, इत्यादि। इसमें से कोई एक प्रशिक्षण लेकर व्यक्ति अपना खुद का स्वरोजगार कर सकते हैं। । मौके पर वरिष्ट संकाय अनिल कुमार , जगदीश चंद्र महतो, दशरथ महतो,महेश रुहिदास , सुनील मुंडा उपस्थित रहे।