गढ़वा :- बिशुनपुरा हजरते इमाम की शहादत में मुहर्रम पर्व को लेकर शनिवार को मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में शांतिपूर्ण जुलूस निकाली गयी। जहां फैजुल इस्लाम कमेटी बिशुनपुरा, इस्लामियाँ मोमिनिन कमेटी मधुरी, अंजुमन कमेटी अमहर, इंतजामिया कमिटी पतागाड़ा, पतिहारी, पिपरीकला द्वारा ताजिया सिपहड़ जुलूस धूम धाम से निकाली गई। इस दौरान मुहर्रम की जुलूस बिशुनपुरा पुरानी बाजार कदम्मी सिफड़ को लेकर गांधी चौक पहुचे जहाँ विभन्न गांवो से आये ताजिया एवम् सिपहड़ से मिलान किया गया। वहीं मिलन के बाद कोचेया, महुली होते हुये अमहर गांव स्थित करबलाह पर पहलाम कर जुलूस समाप्त की गई।
जुलूस में या अली या हुसैन से लोग नारे लगा रहे थे। जुलूस में बूढ़े बच्चे लाठी डंडा और तलवारबाजी से अपना करतब दिखाते नज़र आए। यहीं मोहर्रम पर्व की खास बात यह है कि बिशुनपुरा पुरानी बाजार में हिंदुओ के द्वारा शिपहड़ कदमी रखा जाता है उसके बाद मान्यता के अनुसार कदमी सिफड़ से विभिन्न गांवों से आये ताजिया सिफड़ एवम् झंडे को मिलान किया जाता है। उसके बाद हिंदुओ के द्वारा बनाया गया कदमी सिफड़ को जुलूस में सबसे आगे चलते हुए पहलाम किया जाता है। जहां जुलूस में दोनों समुदाय आपसी भाईचारा का मिसाल बने रहते है।
मुहर्रम जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी बुद्ध राम सामद अपने दल-बल के साथ हर चौक चौराहों पर मौजूद थे जिससे की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।
बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन