छत्तीसगढ़: कवर्धा जिले में सोमवार को हुए सड़क हादसे में 18 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में 14 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। बैगा आदिवासी जंगल से पारंपरिक तेंदूपत्ता लेकर घर लौट रहे थे तभी पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला किसी तरह पिकअप के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
इस हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहित कई नेताओं ने दुख जताया है। जानकारी के मुताबिक, यह खौफनाक हादसा कुकदुर थाना इलाके के बाहपानी गांव में हुआ।
कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है।
घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति…
वहीं छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा रायपुर से सीधे कवर्धा के लिए रवाना हो गए हैं। वह कवर्धा जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे। विजय शर्मा कवर्धा के विधायक भी हैं।