बिशुनपुरा में विधायक मद से घटवरिया घाट पर हुआ चापाकल बोरिंग

---Advertisement---
बिशुनपुरा/अजीत कुमार रंजन
गढ़वा (बिशुनपुरा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के घटवरिया घाट पर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही के सौजन्य से चापाकल बोरिंग किया गया। बिशुनपुरा प्रखंड की जनता की यह मांग थी, जिसे विधायक भानु प्रताप शाही ने पूरा किया। घटवरिया घाट के उपर पिने के पानी का दूर-दूर तक कोई सुविधा नहीं थी। घाट पर आते-जाते राहगीरों कों काफ़ी दिक्कत होती थी। यहाँ पर हर वर्ष 15 जनवरी को बहुत ही आकर्षक मेला लगता है जिसमें भी पानी का बहुत समस्या होता है। घटवरिया घाट कमेटी के लोग टेंकर से पानी लाते थे और मेले में आये हुये लोगों कों पानी पिलाते थे। घटवरिया घाट पर बने मंदिर में पूजा-अर्चना करने में भी काफ़ी दिक्कत होता था। घाट के निचे से पानी लाकर मंदिर में पूजा करना पड़ता था। जिसे संज्ञान में लेकर विधायक भानु प्रताप शाही के अथक प्रयास से इन सभी दिक्क़तों से सभी जनता को निजात दिलाया। वहीं घटवरिया घाट के कमेटी के लोगों ने विधायक भानु प्रताप शाही का आभार जताया है।
आभार प्रकट करने वाले में से मंदिर अध्यक्ष राजबली चंद्रवंशी, सचिव जगदीश चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष हिरा शर्मा, संयोजक रविंद्र मिश्रा, कमेटी के सदस्य अजय यादव, प्रदीप सिंह, पृथ्वी शर्मा, शम्भू चंद्रवंशी, सीताराम चंद्रवंशी, छोटू चंद्रवंशी, धर्मदेव शर्मा, कर्मदेव शर्मा, बालकिशुन रजवार, महेंद्र शर्मा, नंदू साह, अनिल चंद्रवंशी, सुनील पासवन, अर्जुन विश्वकर्मा, श्याम सुन्दर बैठा, राजेंद्र सिंह, अरबिंद कुमार गुप्ता आदि लोगों ने आभार जताया। वहीं मौके पर विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, मण्डल अध्यक्ष अवध बिहारी गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि सह जिला सोशल मिडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित, पंचायत संयोजक सुमंत मेहता आदि कई भाजपा नेता उपस्थित थे।