सिल्ली ; सिल्ली पतराहातू निवासी असित पोद्दार की माता स्वर्गीय रेणुका देवी के श्राद्ध कर्म में रांची के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी,राष्ट्रीय पुस्तकालय के सलाहकार सदस्य करमाली भाषा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भाजपा नेता डॉ राजा राम महतो एवं पार्टी के वरीय नेता उमेश कुमार महतो, इंद्रजीत महतो, सिल्ली
प्रखंड भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बिनोद साहू, दिलेश्वर कोइरी समेत कई लोगों ने स्वर्गीय रेणुका देवी के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए।
इस मौके पर असित पोद्दार, संदीप पोद्दार, संतोष पोद्दार अमित, राहुल, पारस, प्रियांशु सुप्रिया ,श्रेया सुरभि ,सिया, सीमा दे ,दिलीप दे ,समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।