अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के ग्राम पिपरी खुर्द में पहली बार बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध की जयंती मनाई गई। यह आयोजन रमेश पासवान उर्फ लेखवर्धन बौद्ध के आवास पर आयोजित की गई थी। इस अवसर पर इंद्रजीत ठाकुर, शंकर चौधरी, उदय कुमार बौद्ध, धर्मेंद्र पासवान, इंद्रजीत पासवान, ठाकुर सत्यनारायण विभूति सहित बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं शामिल हुए। वहीं प्रमुख वक्ताओं में ठाकुर सत्यनारायण विभूति ने कहा कि मुझे बहुत जिज्ञासा रहती थी कि बौद्ध धर्म मे आखिर क्या है जो विश्व के बहुत सारे विकसित देशों ने इसे अपना रखा है। जिसे नजदीक से जानने-समझने के लिये ही मैं ऐसे समारोह में शामिल होता हूँ और यह मेरा सौभाग्य है कि यह ज्ञान मेरे गाँव में ही मिल रहा है।
