---Advertisement---

पिपरी खुर्द में मनाई गई गौतम बुद्ध की जयंती

On: May 24, 2024 10:55 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के ग्राम पिपरी खुर्द में पहली बार बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध की जयंती मनाई गई। यह आयोजन रमेश पासवान उर्फ लेखवर्धन बौद्ध के आवास पर आयोजित की गई थी। इस अवसर पर इंद्रजीत ठाकुर, शंकर चौधरी, उदय कुमार बौद्ध, धर्मेंद्र पासवान, इंद्रजीत पासवान, ठाकुर सत्यनारायण विभूति सहित बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं शामिल हुए। वहीं प्रमुख वक्ताओं में ठाकुर सत्यनारायण विभूति ने कहा कि मुझे बहुत जिज्ञासा रहती थी कि बौद्ध धर्म मे आखिर क्या है जो विश्व के बहुत सारे विकसित देशों ने इसे अपना रखा है। जिसे नजदीक से जानने-समझने के लिये ही मैं ऐसे समारोह में शामिल होता हूँ और यह मेरा सौभाग्य है कि यह ज्ञान मेरे गाँव में ही मिल रहा है।

वहीं संबोधित करते हुए शंकर चौधरी ने कहा कि भारत मे जिसको जो धर्म मानना है वह माने इसमें गलत कुछ भी नहीं है, हम सबकी खुशियों में शामिल रहेंगें। वहीं इंद्रजीत ठाकुर ने कहा कि दुनिया मे दुःख है तो उसका कारण भी मनुष्य ही है और इसका निवारण गौतम बुद्ध ने बताया है कि सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, अस्तेय का पालन कीजिये और धरती पर ही स्वर्ग का आनंद पाइये।

वहीं कार्यक्रम के आयोजक रमेश पासवान ने बताया कि वर्षो से हम झारखण्ड प्रदेश के बोकारो तरफ बुद्ध पूर्णिमा मनाते आये हैं पर अब अपने गाँव मे मनाकर मुझे बहुत संतुष्टि हुई। इस अवसर पर उन्होंने महात्मा बुद्ध की जीवनी व शिक्षाओं को विस्तार से बताया। वहीं पिपरी कला से आये उदय कुमार बौद्ध ने कहा कि जहाँ भी इस तरह के आयोजन होते हैं वहाँ मैं पहुँच ही जाता हूँ। वहीं मौके पर महिला पुरुष सहित सैंकड़ों की संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें