भास्कर उपाध्याय
हजारीबाग: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को बाज़ार समिति, हजारीबाग में बनाए गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना स्थल में की गई तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण क्रम में उपायुक्त वहां मौजूद अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मतों की गणना पांच कमरों में होगी। विधानसभा वार होने वाली मतगणना के लिए सभी पांचों कमरों में बैरेकेटिंग एवं नेट लगाने के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बैरिकेटिंग के अंतर मतगणना कर्मी रहेंगे। इस क्रम में मतगणना स्थल पर विधि व्यवस्था एवं अन्य दूसरे सभी पहलूओं पर भी निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने बताया कि मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गर्मी को देखते हुए प्रत्येक केंद्रो में कूलर और पेयजल की व्यवस्था के निर्देश दिए है।
