शहर में दो अज्ञात व्यक्तियों के मिले शव, पुलिस जांच में जुटी
जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा रेलवे ट्रैक के पास 45 वर्षीय अधेड़ का शव और कदमा थाना अंतर्गत खरकइ नदी से भी एक व्यक्ति का शव बरामद किए जाने की खबर है। पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर दोनों की पहचान करने और मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परसुडीह थाना क्षेत्र गदड़ा रेलवे ट्रैक पर स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हालांकि पुलिस शव की पहचान नही कर पाई है।पुलिस ने आस–पास की बस्तियों में पूछताछ भी की पर किसी ने भी मृतक को पहचानने से इंकार कर दिया। पुलिस ने संभावना व्यक्त की है की ट्रेन की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई।
वहीं दूसरी ओर कदमा थाना अंतर्गत खरकई नदी से भी एक व्यक्ति का शव सड़ी गली अवस्था में पाया गया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि शव नदी में बहकर आया है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस के शव गृह में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने में जुट गई है।
- Advertisement -