सुबह भी घंटों कटी रही बिजली,दोपहर में भी गुल,रात बाकी ये मत जाना भूल!
जमशेदपुर: जिले के परसुडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की एक बार फिर आंख मिचौली जारी है। सोमवार 27 मई की सुबह घंटो कटी रही और फिर आई तो दोपहर में फिर गुल हो गई है फिलहाल तो बंगाल की खाड़ी से रेमल तूफान टकराने और हवाएं चलने और धूप कम होने के चलते थोड़ी गर्मी कम लग रही है लेकिन रात बाकी बात बाकी कहीं रात में भी यही हाल रहा और हवाएं चलनी बंद हो गई लोगों की फिर नींद हराम हो जाएगी।
- Advertisement -