---Advertisement---

झारखंड पूर्व सीएम हेमंत को फिर से एक बार हाई कोर्ट का झटका

On: May 28, 2024 7:05 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर से एक बार हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उन्होंने कथित जमीन घोटाले में मनी लांड्रिंग एक्ट के आरोपों में ईडी के द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए अपनी गिरफ्तारी को गलत बताया था और झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्हें यह भी उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए उन्हें बाहर आने की अनुमति यानी अंतरिम बेल मिल जाएगी लेकिन हाई कोर्ट से उन्हें एक बार फिर झटका लगा है।

मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी से जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 10 जून निर्धारित कर दी।

खबरों के मुताबिक हेमंत सोरेन की ओर से वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल एवं हाई कोर्ट के अधिवक्ता श्रेय मिश्रा ने पक्ष रखा। सुनवाई जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की वेकेशन बेंच में हुई। सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट से समय मांगा। जिस पर कोर्ट ने जवाब दाखिल करने के लिए ईडी को समय प्रदान किया। बता दें कि हेमंत सोरेन बड़गाई अंचल जमीन घोटाले के आरोप में 31 जनवरी से जेल में बंद है। इस मामले में हेमंत सोरेन सहित 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें