शहर में एक और जघन्य हत्याकांड, एक व्यक्ति का गला काट हत्यारा सिर लेकर घूमता रहा,फिर!
जमशेदपुर : शहर के एमजीएम थाना क्षेत्र कुदलुंग से एक सनसनीखेज खबर आ रही हैं। जहां एक व्यक्ति ने वृद्ध व्यक्ति से शराब की मांग की शराब नहीं पिलाने पर युवक ने धारदार हथियार से उसका गला काट कर सिर लेकर घूमता रहा और फिर घर से लेकर गया तो घर वालों ने उसे पकड़ कर पेड़ से बांध दिया पुलिस को सूचित कर दिया।
मृतक का नाम निताई महतो बताया जा रहा है।रविवार की सुबह आम चुनकर लाने की बात कहकर अपने घर से निकला हुआ था।इस बीच रास्ते में ही मिथुन टुडू का घर पड़ता है। मिथुन भी साथ में गया। इसके बाद निताई को शराब पिलाने के लिए कहा। इसपर निताई ने इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी शुरु हो गई और फिर मिथुन ने निताई की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
पुलिसिया पूछताछ में बताया कि दोनों के बीच शराब पीने-पिलाने की ही दोस्ती थी।पारा पारी वे एक दूसरे को शराब पिलाते थे।कभी मिथुन पिलाता था तो कभी निताई। इसके पहले मिथुन ने शराब पिलाई थी। इस बार निताई की बारी थी।निताई शराब पिलाने से इनकार कर रहा था। इस कारण से ही उसने उसकी हत्या कर दी।
- Advertisement -