---Advertisement---

T20 World Cup PAK vs USA: बड़े उलटफेर का शिकार हुआ पाकिस्तान, रोमांचक मुकाबले में अमेरिका ने सुपरओवर में दी पटखनी

On: June 6, 2024 8:14 PM
---Advertisement---

T20 World Cup PAK vs USA: अमेरिका ने टी20 विश्व कप 2024 का पहला बड़ा उलटफेर कर दिया है। अमेरिका ने ग्रुप-ए के मैच में पाकिस्तान को सुपरओवर में हरा दिया है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला टाई हो गया था। जिसके बाद सुपर ओवर में अमेरिका ने पाकिस्तान को 5 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ अमेरिका ने इस टूर्नामेंट में बड़ा उटलफेर किया है। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका ने एक विकेट खोकर 18 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान एक विकेट खोकर महज 13 रन ही बना सकी।

अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर महज़ 159 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 44 रनों की कप्तानी पारी खेली। अमेरिका की ओर से केन्जिगे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 159 रन बनाए और मैच टाई हो गया। अमेरिका की तरफ से कप्तान मोनांक पटेल ने सबसे ज्यादा 50 रनों की शानदार पारी खेली। एंड्रियास गौस ने 35 जबकि ऐरोन जोंस ने 36 रनों का अहम योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ़ और नसीम शाह ने एक-एक विकेट झटके।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now