गिरिडीह: सरकारी दफ्तरों और योजनाओं में भ्रष्टाचार बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार (6 जून) को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने जमुआ प्रखंड़ के चरघरा पंचायत के मुखिया, महावीर दास को 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मुखिया ने अबुआ आवास योजना के लाभुक से रिश्वत की डिमांड की थी। जिसकी सूचना मिलने पर एसीबी ने मुखिया को रंगे हाथों धर दबोचा।
