---Advertisement---

T20 World Cup IND vs PAK: रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया, गेंदबाजों ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत

On: June 9, 2024 8:34 PM
---Advertisement---

T20 World Cup IND vs PAK: टी20 विश्वकप के रोमांचक मुकाबले में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को फिर एक बार पटखनी दे दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 119 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी और भारत 6 रनों से जीत गया। इस तरह टीम इंडिया ने असंभव को संभव में बदल दिया। इस जीत के साथ ही भारत की सुपर 8 में एंट्री की संभावना प्रबल हो गई है। वहीं पाकिस्तान लगातार दो मैच हारने के बाद घर वापसी की दहलीज पर खड़ा है।

टीम इंडिया की हार निश्चित लग रही थी, लेकिन बुमराह-अर्शदीप, सिराज और हार्दिक की दमदार तेज गेंदबाजी ने भारत को मैच जिता दिया। मैच के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह ने अपने कोटे के 4 ओवर में 3.50 की इकॉनमी से 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया। हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 शिकार किए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now