पटना: गोपालगंज से पटना पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शनिवार की रात पटना पुलिस ने स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परिवार के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर एक दारोगा के बेटे की हत्या का आरोप है। ये हत्या बर्थडे पार्टी के दौरान की गई थी और दोनों फरार हो गए थे।
आरोपी लालू यादव के रिश्तेदार
गिरफ्तार आरोपियों में लालू प्रसाद के बड़े भाई मंगरु यादव के के बेटे सुदीश यादव के बेटे विकास कुमार और आकाश कुमार हैं। पटना पुलिस ने स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से शनिवार की रात आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया स्थित उनके घर पर छापेमारी की, जहां पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद उनको पटना ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। ये हत्याकांड पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी स्थित सुदीश यादव के फ्लैट में बर्थडे पार्टी के दौरान शुक्रवार की रात को हुआ। जिस लड़के की हत्या हुई थी, उसकी पहचान आरा निवासी एएसआइ श्याम रंजन सिंह के 17 वर्षीय पुत्र आर्यन राज के रूप में हुई।