ख़बर को शेयर करें।

Manipur: मणिपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कांगपोकपी के पास सीएम एन बीरेन सिंह के काफिले पर संदिग्ध उग्रवादियों ने हमला कर दिया। हमले के वक्त मुख्यमंत्री काफिले में नहीं थे। इसमे दो सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है।

पुलिस ने कहा कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का सुरक्षा काफिला मणिपुर के जिरीबाम जिले जा रहा था। मुख्यमंत्री के रवाना होने से पहले एक एडवांस टीम भेजी गई थी। क्योंकि यहां भारी तनाव जारी है, लेकिन इस दौरान अचानक उग्रवादियों ने कई राउंड की गोलीबारी कर दी। इसको देखते हुए सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की है, गोलीबारी अभी भी जारी है।