झारखंड :- अपने बड़बोलेपन के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इसको लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इरफान अंसारी पर निशाना भी साधा है।
दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में इरफान मंदिर से निकलते दिख रहे हैं। मंदिर से निकलते ही वह अपने माथे पर लगाए गए तिलक को अंगोछा से पोंछते नजर आ रहे हैं। वहीं, इस पर बाबूलाल मरांडी ने इरफान अंसारी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुछ भोले हिंदुओं ने कांग्रेस विधायक को मंदिर में बुलाया और उन्हें तिलक लगा दिया। 1 मिनट भी नहीं लगा जब विधायक ने सबके सामने ही तिलक अपने माथे से पोंछ डाला और कहा कि आप लोग वोट नहीं भी देंगे, तब भी हम जीत जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता इस मानसिकता का जवाब जरूर देगी।
उधर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह विधायक की जिहादी मानसिकता को दर्शाता है। कांग्रेस अविलंब हिंदू धर्म का अपमान करने के लिए माफी मांगे और विधायक इरफान अंसारी पर कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं, इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी के ट्वीट किए हुए वीडियो के कमेंट सेक्शन में ही एक अलग वीडियो के साथ अपना जवाब दिया है।
उन्होंने लिखा कि बाबूलाल मरांडी जी राजनीति में अपना स्तर इतना मत गिराइये कि लोग आपको देखना पसंद ना करें। मेरे वीडियो को क्रॉप कर गलत संदेश देने का काम किया गया। लोगों ने मुझे सम्मान देकर मंदिर निर्माण कराने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि वहां काफी गर्मी थी और मैं अपना चेहरा पोछ रहा था, लेकिन वाह रे जालसाज… काली मां को बख्श दीजिए।