दशमेश नौजवान सभा टिनप्लेट की ओर से श्री गुरू अर्जुन देव जी के शहादत दिवस का आयोजन
जमशेदपुर: दशमेश नौजवान सभा टिनप्लेट की ओर 55वर्ष से श्री गुरू अर्जुन देव जी के शहादत दिवस का आयोजन किया गया ।जिसके उपलक्ष में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगाई गई शबील:। आज दस नंबर बस्ती हिंदुस्तान मित्र मंडल स्कूल के नजदीक शबिल का आयोजन किया गया।
जिसमें शुरुवात में श्री गुरु अर्जुन देव जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर परमजीत सिंह की द्वारा अरदास की गई जिसमे अरदास उपरांत संगत के बीच प्रसाद वितरण किया गया और इस चिलचिलाती कड़ी धूप में राहगीरों की बीच चना और शीतल पेय का वितरण का लोगो को गर्मी से निजात दिलाई गई।
- Advertisement -