Plane Crash: मंगलवार को विमान दुर्घटना में दक्षिण अफ्रीकी देश मलावी के उपराष्ट्रपति सोलोस चिलिमा समेत 9 अन्य लोगों की मौत हो गई। बड़े पैमाने पर खोज अभियान के बाद लापता विमान चिकनगावा जंगल में पाया गया, जिसमें सभी 10 यात्री मृत पाए गए। राष्ट्रपति के सचिव कोलीन सांबा ने दुखद खबर की पुष्टि की है।
उपराष्ट्रपति सोलोस चिलिमा समेत दस लोगों को लेकर विमान देश की राजधानी लिलोंग्वे से सोमवार सुबह रवाना हुआ था और इसे मजुजु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरना था। लेकिन विमान, खराब मौसम की वजह से नहीं उतर पाया और लौट गया। लौटने के क्रम में वायु यातायात नियंत्रक का विमान से संपर्क टूट गया और यह कुछ ही देर बाद रडार की पहुंच से बाहर हो गया।