ख़बर को शेयर करें।

नई दिल्ली: फिल्म ‘हमारे बारह’ अब 14 जून को रिलीज नहीं हो पाएगी। बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी और कहा कि अभी फिल्म को तब तक रिलीज नहीं किया जाएगा, जबतक बॉम्बे हाईकोर्ट इस मामले में पूरी सुनवाई करके आदेश न दे दे। तब तक इस मामले में कोई भी पक्ष न तो स्टे ऑर्डर लेगा और न ही कोई जल्दबाजी दिखाएगा। कोर्ट ने फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाते हुए कहा, हम हाईकोर्ट से अनुरोध करते हैं कि याचिका का निपटारा जल्द से जल्द किया जाए। साथ ही सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि “फिल्म का टीजर बहुत आपत्तिजनक है। हमें पूरा विश्वास है कि सीबीएफसी, जो अधिनियम के तहत सौंपी गई वैधानिक संस्था है अपना काम करने में विफल रही है।”

पहले यह फिल्म 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज से पहले ही इस पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी। हालांकि, अगली सुनवाई में कोर्ट ने फिल्म को रिलीज करने के आदेश जारी कर दिए थे। निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट 14 जून रखी और अब निर्माताओं को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है।

इस बीच, इस फिल्म से जुड़े कलाकारों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। इस फिल्म में लीड कैरेक्टर अन्नू कपूर का है, जिनके साथ अदिति धीमान उनकी बेटी जरीन का किरदार निभा रही हैं। अब अदिति धीमान ने खुलासा किया है कि उनका सिर तन से जुदा करने, रेप और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अन्नू कपूर को भी जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, इसकी प्रतिक्रिया में उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा था कि वो डरने वाले नहीं हैं।