---Advertisement---

ब्रेकिंग : झारखंड : लातेहार में बडा रेल हादसा,रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह पर कूदने से चार यात्रियों की मौत

On: June 14, 2024 5:57 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

लातेहार : लातेहार जिले के कुमंडीह स्टेशन के पास शुक्रवार की रात भीषण रेल हादसा हुआ है. रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह की सूचना पर कई यात्री ट्रेन से कूद गये.इस दौरान विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि लगभग आधा दर्जन लोग घायल है.घायल बच्चे को रिम्स रेफर कर दिया गया है. वही हादसे के कारण स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक रुकी रही. खबर मिलते ही पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

ट्रेन में आग लगने की किसी ने फैला दी अफवाह

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही कुमंडीह स्टेशन के पास पहुंची तो ट्रेन में सवार किसी यात्री ने आग लगने की अफवाह फैला दी. इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. कई लोग डर के मारे ट्रेन से उतर कर भागने लगे. इस दौरान कुछ लोग विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गये. जिससे चार लोगों की मौत हो गयी है. जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है.मृतकों में दो पुरूष जबकि एक महिला है. मृत यात्रियों की पहचान नही हो पाई है. मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.

ट्रेन दुर्घटना के बाद हरकत में आए रेलवे अधिकारी

इधर जैसे ही लातेहार प्रशासन को इसकी सूचना मिली सभी भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गये. सभी शवों को उसी ट्रेन से डाल्टनगंज ले जाया गया. जबकि घायल बच्चे का सदर अस्पताल लातेहार में इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया है. जबकि, स्टेशन में मौजूद यात्रियों में चीख पुकार मच गयी है. रेलवे अधिकारी इस ट्रेन दुर्घटना के बाद हरकत में आ गये हैं और मौके पर रवाना हो गये. वहीं, रेलवे पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गये है. दूसरी तरफ स्टेशन में गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन तकरीबन डेढ़ घंटे तक रूकी रही. जिससे यात्रा परेशान हो गये.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें