---Advertisement---

भ्रष्टाचार के खिलाफ पलामू एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पंचायत सेवक को 5 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

On: June 20, 2024 8:36 AM
---Advertisement---

लातेहार: जिले के बालूमाथ प्रखंड के सेरेगड़ा पंचायत सेवक अर्जुन राम को पलामू एसीबी की टीम ने 5 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया है। पंचायत सेवक को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

वादी ने उक्त संबंध में पलामू एसीबी से शिकायत की थी। एसीबी को दिए आवेदन के अनुसार वादी को ईंट सोलिंग का काम मिला था। काम पूरा हो जाने के बाद जब वादी पेमेंट हेतु जब पंचायत सेवक अर्जुन राम से मिले तो उनसे पेमेंट के एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई। वादी रिश्वत नहीं देना चाहता था इसलिए उसने मामले की शिकायत पलामू एसीबी से कर दी।

पलामू एसीबी ने मामले का सत्यापन करने के बाद पंचायत सेवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। तत्पश्चात गुरूवार (20 जून) को एसीबी के धावादल के द्वारा दंडाधिकारी और दो स्वतंत्र साक्षी की उपस्थिति में अभियुक्त को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।


Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now