ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम द्वारा साकची गांधी घाट में चल रहे 100 घंटे का विशेष सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को होगी।


पतंजलि सोशल मीडिया जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया की 2 जून से प्रारंभ सह योग शिक्षकों के लिए विशेष योग प्रशिक्षण शिविर 21 जून को समाप्त होगी।

प्रशिक्षण शिविर का नेतृत्व पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा कर रहे हैं शिविर में 50-60 की संख्या में योग साधक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

शिविर में प्रातः 5:00 बजे से 8:00 बजे तक 3 घंटे का ऑफलाइन व्यावहारिक प्रशिक्षण तथा संध्या 5:00 बजे से 7:00 बजे तक 2 घंटे का सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।


शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से सुप्रशिक्षित योगाचार्य द्वारा योग, यज्ञ, आयुर्वेद, भारतीय संस्कृति प्राकृतिक चिकित्सा, एक्यूप्रेशर, घरेलू उपचार ,भागवत गीता और योग दर्शन से संबंधित व्यावहारिक और सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान किया जा रहा है।

शिविर के सफल संचालन हेतु पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, युवा प्रभारी रवि नंदन, यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, वरिष्ठ महिला योग शिक्षिका आरती सिन्हा, सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार और पतंजलि के प्रत्येक कार्यकर्ता अथक परिश्रम कर रहे हैं।