---Advertisement---

भाजपाई गौरव पुष्टि की पीएम सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं को फिर से बहाल करने की मांग

On: June 23, 2024 6:10 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर :विगत शुक्रवार को बहरागोड़ा प्रखण्ड के कुछ स्वास्थ्य उपकेन्द्रों का निरीक्षण करने जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की एक टीम आयी हुई थी । इसकी सुचना पाकर भाजपा नेता गौरव पुष्टि ने बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उक्त टीम से मुलाकात कर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत बंद सुविधाओं को फिर से बहाल करने की मांग किया ।


दरअसल हर महीने के 9 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर लगाकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की सुविधा तथा महिने भर का आयरन एवं कैल्शियम की दवाईयां दी जाती है। मगर विगत कुछ महीनों से इन सुविधाओं पर विराम लग गया है जिसे गर्भवती महिलाओं को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । श्री पुष्टि ने उक्त निरिक्षण टीम को इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सभी सुविधाओं को पुनः नियमित रूप से बहाल करने की मांग की ताकि जच्चा बच्चा को किसी भी खतरे का सामना करना ना पड़े।

भाजपा नेता गौरव पुष्टि ने असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी जमशेदपुर डॉ० जुझार माझी से भी दूरभाष के माध्यम से निवेदन करते हुए उन्हें भी जानकारी दी, इसपर डॉ० माझी ने भरोसा देते हुए कहा जुलाई 9 तारीख से अल्ट्रासाउंड की सेवा फिर से चालू कर दिया जाएगा ।

निरिक्षण टीम में असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० जोगेश्वर प्रसाद, डॉ० मोहम्मद अरशद, डॉ० शुशील तिवारी तथा बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० उत्पल मुर्मू मौजूद थे ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

Delhi Blast: अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर से आतंकी साजिश में इस्तेमाल चौथी कार बरामद, मौके पर पहुंचा बम स्क्वॉड

पेसा नियमावली पर झारखंड हाईकोर्ट सख्त, तीन सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश

बीडीओ को रौंदने की कोशिश पर सियासत गर्म: हेमंत सरकार पर बाबूलाल मरांडी का तीखा प्रहार, बोले- झारखंड में ईमानदारी की सजा मौत

झारखंड में निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी फीस पर लगेगी लगाम, राज्यपाल ने ‌व्यावसायिक शिक्षण शुल्क विनियमन विधेयक को दी मंजूरी

पलामू: पुलिस को बड़ी सफलता, गढ़वा से बरामद हुआ बीडीओ पर हमले में इस्तेमाल ट्रैक्टर

झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार पर लगाया 50 हजार रुपये का जुर्माना, जानें पूरा मामला