---Advertisement---

महुआडांड़: आम चुनने गई छात्रा की सर्पदंश से मौत, झाड़ फूंक के चक्कर में गई जान

On: June 24, 2024 3:08 AM
---Advertisement---

महुआडांड़ (लातेहार): झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय में अध्ययनरत 12वीं कक्षा की छात्रा शोभा एक्का (18) पिता संतोष एक्का ग्राम साले निवासी की मौत सर्पदंश से रविवार को हो गई। जानकारी के अनुसार शोभा एक्का गर्मी की छुट्टी में अपने घर गई हुई थी। जहां वह अपने घर के पास ही आम चुनने चली गई। इसी क्रम में एक सांप ने छात्रा को डंस लिया।

जब परिजनों की इसकी जानकारी हुई तो अस्पताल न ले जाकर घर में ही परिजनों के द्वारा झाड़ फूंक कर इलाज किया गया। जहां हालात गंभीर होने पर महुआडांड़ स्थित कार्मेल हॉस्पिटल इलाज के लिए लाया गया। जहां से डॉक्टर द्वारा उस रेफर करते हुए मिशन हॉस्पिटल तुम्बागढ़ा भेजा। परंतु यहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह तीन बजे छात्रा की मौत हो गई। मौत की खबर से गांव और परिवार में शोक की लहर है। परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now