---Advertisement---

कोडरमा: होटल मैनेजर सहित दो की हत्या मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

On: June 24, 2024 7:09 AM
---Advertisement---

कोडरमा: डबल मर्डर केस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को धर दबोचा है। मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। सभी आरोपित बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त 2 वाहन, पिस्टल, 6 खोखा और 5 मोबाइल को भी जब्त किया है।

पूरी घटना बागीतांड़ इलाके की है, जहां शनिवार को शराब पीने बिहार से पांच युवक एक होटल (शांति मोटेल) पहुंचे थे। उनलोगों ने वहां जमकर शराब पी। इस दौरान बिल पेमेंट के दौरान होटल मैनेजर से किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद पैसे चुकाकर सभी युवक वहां से चले गए। जाते-जाते होटल मालिक को धमकी दी। बाद में युवक वापस लौटे और होटल मैनेजर और एक स्टाफ की गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना को अंजाम देने के बाद पांचों युवक पहले से खड़ी कार में सवार हुए और भाग निकले। लेकिन हड़बड़ी में भागने के दौरान कोडरमा घाटी में कार डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद युवकों ने कार को वहीं छोड़ दिया और जंगल के रास्ते भागने लगे। बताया जाता है कि युवकों ने भागने के लिए बिहार से दूसरी गाड़ी भी मंगवा ली थी। लेकिन पुलिस की दबिश ओर घाटी की घेराबंदी में पांचों युवक बिहार झारखंड की सीमा पर पकड़ लिए गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now