एन आई वर्क के चलते 16 ट्रेनें रद्द, कई शॉर्ट टर्मिनेट,कई रीशेड्यूल और कई डायवर्ट
जमशेदपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में एन आई वर्क के चलते 16 ट्रेनों को रद्द किया जाएगा जबकि दो ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट होगी और तीन ट्रेनों को रीशेड्यूल किया जाएगा और आधा दर्जन ट्रेनों का रूट चेंज किया जाएगा।
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर में एनटीपीसी के तलाईपल्ली माइंस डाउन लाइन से कोटरलिया के बीच कनेक्टिविटी के लिए ऐसा किया जा रहा है।
रद्द ट्रेनों की सूची तिथि
ट्रेन संख्या 18113 टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस 24 जून से 29 जून तक
ट्रेन संख्या 18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस 25 जून से 30 जून तक
ट्रेन संख्या 18109 टाटा नेताजी सुभाष चंद्र इतवारी 25 जून से 30 जून तक
ट्रेन संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र इतवारी टाटा 25 जून से 30 जून तक
ट्रेन संख्या 20826 संतरागाछी जबलपुर 26 जून
ट्रेन संख्या 20827 जबलपुर संतरागाछी 27 जून
ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद डिब्रूगढ़ 25 जून से 29 जून तक
ट्रेन संख्या 17008 डिब्रूगढ़ सिकंदराबाद 28 जून से 2 जुलाई तक
ट्रेन संख्या 20822 संतरागाछी पुणे 29 जून को
ट्रेन संख्या 20821 पुणे संतरागाछी 1 जुलाई
ट्रेन संख्या 22843 बिलासपुर पटना नॉर्थ बिहार 28 जून
ट्रेन संख्या 22844 पटना नॉर्थ बिहार बिलासपुर 30 जून
ट्रेन संख्या 12130 हावड़ा पुणे। 25 से 30 जून तक
ट्रेन संख्या 12129 पुणे हावड़ा। 27 जून से 2 जुलाई तक
ट्रेन संख्या 12101 लोकमान्य तिलक शालीमार 24 जून 25 जून 28 जून 29 जून
ट्रेन संख्या 12102 शालीमार लोकमान्य तिलक 26 जून 27 जून 30 जून और 1 जुलाई
शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों और रीशेड्यूल होने वाली ट्रेनों की पूरी सूची देखें
- Advertisement -