---Advertisement---

अयोध्या में ‘मंदिर संग्रहालय’ बनाएगी टाटा संस, योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी

On: June 26, 2024 5:10 AM
---Advertisement---

उत्तरप्रदेश: योगी सरकार ने अयोध्या के लिए एक बड़ा प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में अयोध्या में मंदिर संग्रहालय का एक प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। अयोध्या में 650 करोड़ रुपए की लागत से मंदिर संग्रहालय बनाया जाएगा। इस संग्रहालय के लिए पर्यटन विभाग टाटा संस को एक रुपए की टोकन मनी पर 90 साल की लीज पर 25 एकड़ जमीन देगी। संग्रहालय में राम मंदिर के इतिहास से जुड़ी पौराणिक व अन्य महत्वपूर्ण वस्तुएं रखी जाएंगी।

इसके निर्माण का पूरा खर्च टाटा संस उठाएगा। कंपनी 650 करोड़ रुपये मंदिर संग्रहालय के निर्माण पर और 100 करोड़ रुपये आस-पास इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करेगी। इसमें पूरे देशभर के प्रमुख वैष्णव परंपराओं के मंदिरों के स्थापत्य, इतिहास व उनकी परंपराओं को भी दर्शाया जाएगा। इस संग्रहालय के आकार लेते ही अयोध्या में केवल श्री राम का भव्य मंदिर ही नहीं बल्कि मंदिर संग्रहालय के जरिए भारत के सभी प्राचीन मंदिरों के दर्शन भी अयोध्या में हो सकेंगे।

मंत्रिमण्डल की बैठक में लिये गये एक अन्य फैसले के बारे में पर्यटन मंत्री ने बताया कि प्रदेश में विमान संपर्क बढ़ाने हेतु लखनऊ, प्रयागराज और कपिलवस्तु में निजी सार्वजनिक भागीदारी के तहत हेलीपैड बनाकर हेलीकाप्टर सेवाएं चालू करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें