---Advertisement---

सावधान! पड़ोसी पाक में भीषण गर्मी लू का कहर, 427 की जिंदगी गई ठहर! मुर्दाघरों में लाश रखने की जगह नहीं

On: June 26, 2024 4:19 PM
---Advertisement---

एजेंसी: पाकिस्तान में भीषण गर्मी और लू ने इस तरह कहर बरपाया है कि पिछले चार दिनों में कराची के आसपास 427 लोगों की मौत की खबर है। जबकि बुधवार की गिनती अभी नहीं की गई है। भीषण गर्मी और लू से कई इलाके आग उगल रहे हैं।

समझदार के लिए ई शारा! काफी है!

बता दें कि भारत में भी भीषण गर्मी ने तांडव मचा रखा है। लू और गर्मी हार्ट अटैक आदि से सैकड़ो मौतें हो चुकी है। इसलिए सावधान रहने की जरूरत है काफी जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। घर से बाहर निकालने के पहले अपने चेहरे मुंह हाथ को उठक ले पानी भर पेट खाना भरपेट खाकर निकले छाता वगैरह लेकर निकले और जल्द से जल्द घर लौटने की कोशिश करें। अचानक एक से बाहर निकाल कर खुली जगह पर ना घूमें। खाने में तरबूज ककड़ी खीरा पानी वाले फलों और सब्जियों का प्रयोग करें। तली हुई भुनी हुई और मसालेदार खाने से परहेज करें। समझदार के लिए इ शारा काफी है। बाकी आगे बढ़ते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक संस्था ने दावा किया है कि पाकिस्तान के कराची के क्षेत्रों में चार दिनों में भीषण गर्मी और लू से 427 लोगों की मौत हो गई है। एक गैर सरकारी संस्थान ईधी फाउंडेशन का कहना है कि बुधवार को छोड़कर बीते चार दिनों में 427 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा मंगलवार को सिंध प्रांत के तीन सरकारी अस्पतालों से 23 शव निकाले गए।

पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में बीते सप्ताह शनिवार से अत्यधिक गर्मी और लू का असर देखने को मिल रहा है। यहां शनिवार को तापमान 40 डिग्री के पार हो गया और बुधवार तक लगातार ऐसी ही स्थिति देखने को मिली। ईधी फाउंडेशन के प्रमुख फैसल ईधी का कहना है कि कराची में कुल मिलाकर चार शवगृह हैं। इन शवगृहों में अब मृतकों के शव रखने की जगह नहीं बची है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now