कोटा/देवघर: राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रहे देवघर के एक छात्र ने अपने होस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान ऋषित अग्रवाल (17) के रूप में हुई है। वह 12वीं कक्षा में पढ़ता था और कोटा में रहकर नीट (यूजी) के लिए कोचिंग कर रहा था। वह कोटा के दादाबाड़ी में एक हाॅस्टल में रह रहा था। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ऋषित पढ़ाई के दबाव के कारण तनाव में था।
गुरुवार दोपहर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया। इसके बाद हॉस्टल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो ऋषित फंदे से लटका हुआ था। उसे फंदे से उतार कर एमबीएस हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को शवगृह में रखवाया गया है। परिवार को हादसे की जानकारी दी गई है। उनके आने पर पोस्टमाॅर्टम करवाया जाएगा।