पलामू: जिले में शुक्रवार को एक ट्रक ने बाइक सवार बुजुर्ग दंपति को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग पति-पत्नी अपनी मोटरसाइकिल से गढ़वा जा रहे थे, तभी तरमारवा घाटी के समीप ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
इसके बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस फिलहाल दंपति की पहचान की कोशिश में लगी हुई है और मामले की जांच में जुट गई है।