---Advertisement---

पलामू: 50 लाख के गहने लेकर उच्चका फरार, जांच में जुटी पुलिस

On: July 1, 2024 6:37 AM
---Advertisement---

पलामू: रविवार की देर शाम करीब आठ बजे, छतरपुर थाना परिसर के समीप स्थित मुख्य बाजार में दुकान का शटर बंद कर रहे बृज बिहारी ज्वेलर्स के मालिक का जेवर से भरा थैला उठाकर उचक्का भाग निकला। दुकानदार के अनुसार थैले में 50 लाख के गहने थे। पूरी घटना CCTV में कैद हुई है, जिसमें उच्चके को थैला लेकर जाते देखा गया।

जानकारी के अनुसार प्रतिष्ठान के मलिक बृज बिहारी सोनी दुकान बंद कर शटर लगाने की तैयारी कर रहे थे। जेवर से भरे थैला को दुकान के दरवाजे के पास रखकर बाइक की डिक्की में सब्जी रखने गए थे। इसी क्रम में उच्चके ने जेवर के थैले पर हाथ साफ कर दिया।

पुलिस संबंधित व्यक्ति को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है और छापेमारी भी कर रही है। पुलिस का कहना कि कोढ़ा गैंग सक्रिय है। ये अपराध गिरोह के लोगों का हाथ हो सकता है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार काफी परेशान है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now