गढ़वा: मझिआंव प्रखंड अंतर्गत कोयल नदी पर बने डैम (मझिआंव-मोहम्मद गंज) में मझिआंव प्रखण्ड के ग्रामीणों की कृषि योग्य भूमि बाढ़ के पानी मे डूब जाने की शिकायत मिली है। कृषि योग्य भूमि डूब जाने के कारण ग्रामीणों द्वारा मुआवजे की मांग की गई है। उक्त मामले के संबंध में उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा विजय कुमार द्वारा स्वयं स्थल निरीक्षण किया गया। उक्त मामले की सत्यता की जांच की गई, जिसमें मामला सत्य पाया गया।
ग्रामीणों को उचित मुआवजे के भुगतान हेतु संबधित अंचल अधिकारी को सभी आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।