---Advertisement---

गुमला: नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल, 35 आईईडी बरामद

On: July 6, 2024 8:40 AM
---Advertisement---

गुमला: पुलिस ने माओवादियों का नापाक मंसूबा विफल कर दिया। गुमला जिले के सुदूरवर्ती गुमला कुरुमगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क और एक अन्य स्थान पर विस्फोट करने के इरादे से लगाए गए करीब 35 आईईडी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि इन्हें सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाया गया था। जिन्हें बाद में बम निरोधक दस्ता और जगुआर पुलिस की टीम ने निष्क्रिय कर दिया। पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों को गांव में जमीन से एक तार निकला हुआ दिखाई पड़ा, उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद गुमला पुलिस ने रांची से बम निरोधक दस्ता को बुलाया।

बता दें कि पहले भी नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केन बम लगाए जाते रहे हैं। गुमला के पहले भी कई गांवों में इस तरह जमीन में गाड़ कर रखे गए बम बरामद किए गए हैं और कई लोग इसकी चपेट में आकर घायल भी हुए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now