ख़बर को शेयर करें।

रांची: शुक्रवार रात बरियातू थाना अंतर्गत कुसुम विहार रोड नं.- 5 में एक जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय से स्कूटी सवार दो युवकों द्वारा जबरदस्ती बिरयानी का फूड पैकेट एवं 600 रुपये लूटा गया था। उस मामले में करवाई करते हुए राँची पुलिस द्वारा दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया एवं इनके पास से लूटे गये 600 रुपये और लूट में प्रयुक्त स्कूटी बरामद किया गया।