रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में बिरसा चौक के पास स्थित डीपी ज्वेलर्स लूट कांड में राँची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस कांड में शामिल सभी 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों की गिरफ्तारी रांची के अलग-अलग जगहों से हुई है। वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है।
वहीं लूटे हुए जेवरातों में से एक बैग जेवरात भी राँची के पुंदाग स्थित एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट से बरामद हुआ। गौरतलब है कि रांची के बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में 28 जून को चार अपराधियों ने हथियार के बल पर 1.50 करोड़ के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे। जेवर दुकान के मालिक ओम वर्मा को लूट के दौरान अपराधियों ने गोली भी मार दी थी।