गढ़वा :- मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के युवा समाजसेवी, ओबीसी कांग्रेस प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सह नगर पंचायत क्षेत्र के भावी अध्यक्ष प्रत्याशी मारुतनंदन सोनी ने मुख्य बाजार से जा रहे सैकड़ो कांवड़ियों के जत्था को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं मुख्य बाजार से कांवड़ियों का जत्था गाजे बाजे के साथ निकला। कांवड़ियों ने नगर पंचायत के सभी देवस्थलों पर जाकर सभी देबी देवताओं का दर्शन करने के ततपश्चात बाबा के नगरी देवभूमि देवघर चल पड़े।वहीं श्री सोनी ने कांवड़ियों के साथ गाजे-बाजे पर थिरकते देखे गए।इस मंगलमयी अवसर पर हर हर महादेव, बोलबम, शंकर भगवान की जय कई नारों की उद्घोष से वतावरण गुंजयमान हो उठा। वहीं सोनी ने सभी कांवड़ियों का देवों के देव् महादेव की नगरी देवघर रवाना किया और बड़ो को चरण स्पर्श कर एवम छोटे को गले मिलकर सुभ आशीर्वाद प्राप्त किया।
मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के भावी अध्यक्ष प्रत्याशी मारुति नंदन सोनी ने कांवड़ियों को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित।
- Advertisement -