---Advertisement---

रेफरल अस्पताल सिसई में गर्भवती महिलाओं को नहीं मिल रही सुविधा, सार्वजनिक शौचालय सालों से है बंद

On: July 9, 2024 2:52 PM
---Advertisement---

गुमला: रेफरल अस्पताल सिसई में इन दिनों प्रत्येक दिन भारी संख्या में ग्रामीण अपना स्वास्थ्य जांच कराने पहुंच रहे हैं। दिन सोमवार को सैकड़ो की संख्या में प्रखंड के विभिन्न गांव से गर्भवती माता अपना इलाज कराने पहुंची जहां उन्हें विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

जांच कराने पहुंचे गर्भवती महिलाओं ने कहां की प्रत्येक माह के 9 तारीख को अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं का जांच किया जाता है। गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार के लिए जरूरी फल फ्रूट्स की व्यवस्था परिसर के अंदर नहीं किया जाता है। इलाज कराने आए गरीब गर्भवती महिलाएं को फल फ्रूट के लिए टोकन बाहरी दुकान से दिया जाता है। गर्भवती महिलाओं ने कहा कि इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं जांच कराने के लिए पहुंचती है, परंतु उन्हें सुविधा नहीं दिया जाता है, जिसके कारण घंटो पंक्ति में खड़ा होकर अपना पारी का इंतजार करना पड़ता है। सभी महिलाओं को फल फ्रूट्स के लिए टोकन भी नहीं मिल रहा है।

सार्वजनिक शौचालय सालों से है बंद

अस्पताल परिसर में बने सार्वजनिक शौचालय के बंद रहने से महिला और पुरुषों को शौचालय के पीछे ही मजबूरी में असुरक्षित तरीके से पेशाब और पैखाना करना पड़ता है।

वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में 15 वें वित्त आयोग पंचायत समिति सिसई के मद से प्रमुख मीना देवी, उप प्रमुख निलेश उरांव, भदौली पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी की उपस्थिति में 250000 रुपए से शौचालय का मरम्मत कराया गया है उसके बाद से शौचालय बंद है। शौचालय के बंद रहने से अस्पताल में इलाज कराने पहुंच रहे ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं सहित गर्भवती महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललिता मिंज से पूछने पर उन्होंने कहा कि जानकारी लेकर शौचालय को खुलवाया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now