नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी वीणा आनंद भी बीजेपी में शामिल हो गई हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के छतरपुर से विधायक करतार सिंह तंवर, रत्नेश गुप्ता, सचिन राय और आप पार्षद उमेद सिंह फोगाट भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद सचदेवा ने इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इन नेताओं का बीजेपी में शामिल होना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।