---Advertisement---

पलामू: युवक की कनपटी पर गोली मारकर हत्या, फिर पत्थर से कुचला चेहरा, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

On: July 11, 2024 9:09 AM
---Advertisement---

पलामू: छतरपुर से हरिहरगंज जानेवाली एनएच 98 फोरलेन सड़क किनारे दिनादाग मोड़ के पास से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। शव को स्थिति से पता चलता है कि युवक की कनपटी पर गोली मारकर हत्या की गई है और फिर पत्थर से उसका चेहरा कुचल दिया गया। ताकि मृतक की शिनाख्त न हो पाए।

मृतक की उम्र करीब 35 साल लग रही है और उसने काली पैंट, हरे रंग की टी-शर्ट और हवाई चप्पल पहन रखी थी। शव के पास पुलिस को शराब की बोतल और प्लास्टिक के गिलास के अलावा दो बड़े-बड़े खून से लथपथ पत्थर मिले हैं, जिसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस को ऐसा अंदेशा है कि मृतक की हत्या उसके जान-पहचान वालों ने की है। क्योंकि मृतक को पहले शराब पिलाई गई और फिर कनपटी पर गोली मार दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now