---Advertisement---

NEET पेपर लीक मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, राॅकी उर्फ राकेश रंजन गिरफ्तार

On: July 11, 2024 12:55 PM
---Advertisement---

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक केस में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के भांजे राॅकी उर्फ राकेश रंजन को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि रॉकी नेपाल भागने की तैयारी में थी। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर सीबीआई ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद राॅकी को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीबीआई) हर्षवर्धन की कोर्ट में पेश किया। रॉकी को पेश किए जाने के बाद जांच एजेंसी की ओर से अदालत से रॉकी को रिमांड पर देने की अपील की गई। सीबीआई ने अर्जी दायर कर उसकी दस दिन की रिमांड मांगी थी, जिसके अदालत ने भी मंजूर कर लिया दिल्ली की कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 10 दिनों की रिमांड पर सौंपा गया है।

रॉकी उर्फ राकेश रंजन मूल रूप से नवादा का रहने वाला है। अभी तक की जांच कहती है कि वह रॉकी ही था, जिसने नीट का पेपर लीक होने के बाद पहले उसे हल कराया और फ‍िर चिंटू के मोबाइल फोन पर भेजा था। सीबीआई ने चार आरोपियों चिंटू, मनीष,आशुतोष और मुकेश को सात दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। जिसमें रॉकी से जुड़े कई सवाल पूछे गए थे। अब टीम संजीव मुखिया की तलाश कर रही है। चिंटू से संजीव मुखिया की जानकारी ली जा रही है जिसके नेपाल भागने की खबर है। मनीष और आशुतोष ने लीड नीट पेपर लीक मामले में सेटर की भूमिका निभाई थी। इन्हीं दोनों ने अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र रटवाए थे। मामले में सीबीआई अबतक छह से ज्यादा लोगों को आरोपी बना चुकी है।

कुछ दिनों पहले ही सीबीआई ने धनबाद से अमन सिंह और बंटी को गिरफ्तार किया था। वहीं हजारीबाग से ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और एक पत्रकार को भी धर दबोचा था। सीबीआई को यह सफलता अमन सिंह की गिरफ्तारी के बाद मिली है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now