---Advertisement---

गिरिडीह: ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे 28 गोवंश कराए गए मुक्त, चालक फरार

On: July 13, 2024 12:38 PM
---Advertisement---

गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. ट्रक में अवैध रूप से ले जा रहे गोवंश को रेस्क्यू किया है. रेस्क्यू करने के बाद बरामद गोवंश को पचम्बा गौशाला में भेजा गया है. वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि गिरिडीह एसपी को सूचना मिली थी. 13 जुलाई को देवरी थाना क्षेत्र के सुखलजोरिया मोड़ के पास वाहन चेकिंग लगाया गया. रात को 1.30 बजे सुखलजोरिया मोड के पास एक 12 चक्का ट्रक बिहार चकाई की ओर से आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस के रोकने पर वाहन चालक गाड़ी किनारे खड़ी कर भाग निकला.

12 चक्का ट्रक की तालाशी लेने पर पता चला कि भारी संख्या में मवेशी काफी क्रूरता पूर्वक बंधे हैं. वहीं कोई भी कागजात नहीं मिले. इंतजार करने के बाद जब कोई नहीं आया तो वाहन को जब्त कर लिया गया. ट्रक में 26 गाय और 2 बैल थे. थाना लाने के पश्चात मेडिकल टीम से मवेशियों का जांच कराया गया. जिसमें सभी मवेशी दूध नहीं देने वाले पाये गये.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now