ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा:- झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति द्वारा 13 जुलाई को माननीय विधायक विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में परिसदन गढ़वा के सभागार में सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

उक्त बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जल संसाधन, लघु सिंचाई, कृषि, स्कूली शिक्षा, नगर विकास, मनरेगा, समाज कल्याण, सहकारिता समेत अन्य विभागों से प्राप्त अनागत प्रश्नों की उक्त विभागों से संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।

समिति द्वारा संबंधित पदाधिकारियों के साथ अनागत प्रश्नों एवं अन्य विकासात्मक कार्यों के संबंध में विचार विमर्श किया गया एवं कार्यों को पूर्ण करने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। उपस्थित पदाधिकारियों को अनागत प्रश्नों के अद्यतन स्थिति से समिति को ससमय अवगत कराने का भी निर्देश दिया गया।

उक्त समीक्षात्मक बैठक में उपायुक्त शेखर जमुआर, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा समेत जिला स्तर के सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी, संबंधित कार्यपालक अभियंता, माननीय विधायक प्रतिनिधि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *