गिरिडीह जेल अधीक्षक पर हमले की साज़िश विफल, झारखंड एटीएस ने अमन साहू गैंग के 4 अपराधियों को दबोचा
गिरिडीह केंद्रीय कारा की अधीक्षक हिमानी प्रिया के घर पर हमले की पूरी प्लानिंग की जा चुकी थी। बस हथियार की डिलीवरी नही हुई थी जिसके इंतज़ार में सभी शूटर स्लीपर सेल के तौर पर अपने अपने इलाके में काम कर रहे थे। इसी गैंग का एक शूटर शिव शंकर गुमला स्थित एक शादी समारोह में वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था। जब एटीएस को इस बात की जानकारी मिली तो फिर बाराती बनकर पूरी टीम उसे शादी समारोह में पहुंच गई और शूटर शिव शंकर को घेर लिया और इसके बाद एटीएस की अलग अलग टीम ने सभी शूटर को गिरफ्तार कर लिया।
- Advertisement -