जमशेदपुर :परसुडीह प्रमथनगर बकुल रोड स्थित टाबु दा के घर से लोकनाथ मंदिर तक नाली मरम्मत एवं स्लैब निर्माण कार्य का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य श्रीमती पूर्णिमा मलिक जी ने नारियल फोड़ किया.
इस मौके पर उनके साथ क्षेत्र के मुखिया सालगो सोरेन एवं जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक ने कहा इस नाली के निर्माण होने पर सड़क का चौड़ीकरण करना होगा जिससे राहगीरों को आवागमन में सुविधा होगी।
इस कार्यक्रम में मानिक मलिक बिलटु सरकार। टाबु दा,दिपंकर,पाल काकुल,बाबला चक्रवर्ती,रीना,मोच,पद्मा, देबासिस,असित दा,राजा,बाबुलाल चक्रवर्ती,स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।